अखिल राजस्थान मोती हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0

झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शहर के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान सेठ मोतीलाल (पीजी) महाविद्यालय झुंझुनूं में स्व.सेठ मोतीलाल झुंझुनूंवाला की स्मृति में मोती हिन्दी वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय के सभागार में किया गया। इस प्रतियोगिता का विषय "राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का पूर्ण क्रियान्वयन भारत को ज्ञान शक्ति के श्रेष्ठ वैश्विक केन्द्र के रूप में स्थापित करेगा।" यह प्रतियोगिता सेठ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र परिषद् एवं महावीर प्रसाद गुप्ता नोएडा के द्वारा प्रायोजित की गई। इस प्रतियोगिता में राजस्थान प्रदेश के विभिन्न महाविद्यालयों के 50 से अधिक प्रतिभागियों ने विषय के पक्ष एवं विपक्ष में अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारम्भ मोतीलाल शिक्षण संस्थान पूर्व छात्र परिषद् के सचिव सीए पवन केडिया, सह-सचिव डॉ.डी.एन. तुलस्यान, कोषाध्यक्ष सीए मनीष मित्तल एवं महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.आरएस निर्वाण, कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुनिता कटेवा, विधि प्राचार्य डॉ.एन.के. वर्मा एवं प्रबुद्ध निर्णायकों द्वारा माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ.निर्वाण द्वारा सभी अतिथियों के लिए स्वागत उद्बोधन दिया एवं पूर्व छात्र परिषद् व महावीर प्रसाद गुप्ता, (नोएडा) का आभार व्यक्त किया। परिषद सचिव सीए पवन केडिया ने अपने उद्बोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी प्रतिभागियों के विजेता बनने के लिए अग्रिम शुभकानाए दी। इस प्रतियोगिता में निष्पक्ष निर्णायक की भूमिका डॉ.पूनम शर्मा, डॉ.विकास दड़िया एवं डॉ.शुभकरण ने निभाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ.सुनिता कटेवा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुश्री लीजा कटारिया राजकीय महाविद्यालय अजमेर, द्वितीय स्थान सुनिल गुर्जर मरूधरा टी.टी. कॉलेज लक्ष्मणगढ व तृतीय स्थान पर जागृत कुमार सेठ मोतीलाल (पी.जी.) कॉलेज झुंझुनूं ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सेठ नेतराम मधराज राजकीय महिला महाविद्यालय झुन्झुनू को चल वैजयन्ति प्रदान की गई। द्वितीय स्थान पर हेतमसर राजकीय महाविद्यालय, हेतमसर की टीम को भी ट्राफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को 11000/- रू. नगद, द्वितीय पुरस्कार प्राप्तकर्ता को 7100/- रू. एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता को 3100/- रू. नगद प्रदान किये गए। प्रतियोगिता के सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र एवं सांत्वना पुरस्कार 200/- रू. नगद प्रदान किया गया। सभी निर्णायक सदस्यों को प्रतिक चिन्ह देकर सम्मानित किया। सेठ मोतीलाल पीजी कॉलेज सचिव जीएल शर्मा ने कार्यक्रम की सफलता पर अपनी ओर से सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शैक्षणिक व अशैक्षणिक कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!