झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): शेखावाटी की होली की मस्ती की छटा निराली ही होती है। इसको लेकर भाजपा नेता महेश बसावतिया ने बताया कि चंग व धमाल के साथ फागणिये की मस्ती में लोग सरोकार रहते हैं परन्तु गौवंश की सेवा के साथ चंग व धमाल का मिश्रण हो और उसमें मातृ शक्ति का ही योगदान हो तो आयोजन अविस्मरणीय बन जाता है। समाजसेवी व शिक्षा विद डाक्टर भावना शर्मा के नेतृत्व में मातृशक्ति ने यह अनूठा आयोजन किया। झुंझुनू नंदी शाला में नंदियों को भोग लगाकर होली की मस्ती मे सरोकार हो गई। इस अवसर पर श्रीमती सपना राणासरिया, निर्मला ढ़डांरिया, प्रमोद टीबड़ा, शुशील शास्त्री, नीरजा मोदी, श्रीमती संतोष जालान श्री रानीसती दादी महिला मंडल की अध्यक्ष, सुनीता पंसारी मंत्री, मंजू झुंझुनूं वाला कोषाध्यक्ष व अनिता सैनी
गोपी सत्संग मंडल टीम सन्तोष बसावतिया झुंझुनू प्रतिभा शर्मा अलसीसर आदि की गरिमामय उपस्थिति रही ।