रिटायर्ड फौजी के साथ धोखाधड़ी का मामला

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (मनीष अरोड़ा): फर्जी रजिस्ट्री के द्वारा बेचान का एक मामला खैरथल-तिजारा क्षेत्र में सामने आया है, जिसमें फौज से रिटायर्ड विजय सिंह गुर्जर ने धोखाधड़ी करने वाले विजय सिंह उर्फ लीलू के खिलाफ खैरथल थाने में मुकदमा दर्ज कराने की लिखित शिकायत दी हैं। थाना पुलिस ने अभी तक मामला दर्ज नहीं किया। रिटायर्ड फौजी मामला दर्ज कराने के लिए पुलिस थाना सहित एसपी के पास गुहार लगा रहा है। जमीन मालिक विजय सिंह उर्फ लीलू ने अपनी एक बीघा जमीन का विजय सिंह फौजी से 6 लाख 75 हजार रूपये में सौदा किया था और 4 लाख 75 हजार रूपये एग्रीमेंट पर प्राप्त कर लिए थे। मौके पर जमीन का कब्ज़ा दे दिया था, अब रजिस्ट्री करने के बजाय दूसरी जगह नाम बदलकर एग्रीमेंट कर दिया।
आधुनिकता की होड़ में आज इंसान इतना स्वार्थी हो गया है, जो अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए इंसानियत को भूलकर और नियम कानून को ताक पर रखकर धोखाधड़ी पर उतारू हो गया है। ऐसे लोगों को प्रशासन का जरा भी डर नहीं है, उन्हें तो सिर्फ अपनी जरूरतें पूरी करनी है। ऐसा ही मामला समीपवर्ती गांव सिवाना में एक बीघा जमीन को एग्रीमेंट पर दो बार बेचने का मामला सामने आया है, जिसमें खरीदार विजय सिंह फौजी पुत्र रामपाल सिंह को विजय सिंह उर्फ लीलू पुत्र अमर सिंह ने एग्रीमेंट कर लाखों रुपये लेने के बाद भी रजिस्ट्री नहीं करा रहा है और विजय सिंह फौजी को जानकारी मिली कि दूसरे व्यक्ति को भी नाम बदल कर उसी एक बीघा जमीन का कोटकासिम न्यायालय परिसर में एग्रीमेंट मदनलाल यादव एडवोकेट, नोटेरी पब्लिक (पाटन अहीर वाले) से 28 फरवरी 2025 को करा दिया। पीड़ित फौजी ने बताया कि विजय सिंह उर्फ लीलू ने दूसरी जगह जो एग्रीमेंट किया है, उसमें उसने अपना नाम लीलू उर्फ विजय सिंह बताया है, जबकि पहले जो एग्रीमेंट किया गया था, उसमें उसका नाम विजय सिंह उर्फ लीलू हैं। वहीं विजय सिंह फौजी को किए गए एग्रीमेंट में गवाह रहे स्थानीय निवासी कमल खां पुत्र सलेम खां और जहाज खां पुत्र सुभान खां ने भी कहा कि विजय सिंह उर्फ लीलू पुत्र अमर सिंह ने विजय सिंह फौजी के साथ धोखा किया है। हमारे सामने ही जमीन का सौदा किया गया था और जमीन का एग्रीमेंट भी हमारी मौजूदगी में हुआ था, जिस पर हमारे हस्ताक्षर मौजूद है। विजय सिंह फौजी को जैसे ही दूसरे व्यक्ति को किए गए एग्रीमेंट की जानकारी मिली तो पीड़ित ने प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए खैरथल थाने पर गया, वहां पर पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट लेकर रख ली। पीड़ित फौजी ने मामला दर्ज करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक जिला खैरथल-तिजारा को भी जरिए डाक के भेज दी गई है। अब पीड़ित फौजी विजय सिंह न्याय के लिए पुलिस थाना सहित सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, उन्होंने सरकार व उच्च अधिकारियों से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर न्याय दिलाने की गुहार लगाई है।

*रजिस्ट्री कराने के लिए करते रहे टालमटोल* 

सिवाना निवासी विजय सिंह फौजी पुत्र रामपाल सिंह को विजय सिंह उर्फ लीलू पुत्र अमर सिंह ने एक बीघा जमीन बेचने का सौदा 4 दिसम्बर 2024 को एग्रीमेंट कर हुआ था, एग्रीमेंट की शर्त अनुसार 4 मार्च 2025 को रजिस्ट्री होनी थी। 4 मार्च 2025 को विजय सिंह फौजी समयानुसार पंजीयन कार्यालय खैरथल में उपस्थित होकर सर्च रसीद भी कटवा ली गई लेकिन कार्यालय समय तक विजय सिंह फौजी पुत्र रामपाल सिंह विजय सिंह उर्फ लीलू पुत्र अमर सिंह का पंजीयन कार्यालय खैरथल में रजिस्ट्री के लिए इंतजार करता रहा। लगातार विजय सिंह उर्फ लीलू को रजिस्ट्री कराने के लिए फोन से संपर्क करने का भी प्रयास किया गया लेकिन वो टालमटोल करते रहे। पंजीयन कार्यालय खैरथल में विजय सिंह उर्फ लीलू उपस्थित नहीं हुए और विजय सिंह फौजी के फोन उठाने भी बंद कर दिए।


 *खैरथल थाना अधिकारी ने यह कहा*

इस संदर्भ में खैरथल थानाधिकारी राकेश मीणा ने बताया कि उक्त प्रकरण में प्रार्थी द्वारा पुलिस थाना खैरथल में शिकायत दी गई थी, जिसमें जांच की जा रही हैं। अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!