जयपुर ): महावीर नगर 80 फीट रोड स्थित श्री गोपेश्वर महादेव मंदिर में भागवत का आयोजन किया गया। इस अवसर पर गायक अमित भारद्वाज, आपकी अपने परिवार के साथ कीबोर्ड- सुभाष शर्मा, ढोलक-चेतन राव ने श्याम बस की बांसुरिया पर बड़ो इतरावे, मुरली ऐसी कहानी हीरा मोत्या से नजर उतार, यमुना मैया काली काली राधा क्यों गोरी, मैया मेरा ब्याह करवा दे, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा, कान्हा तेरी बांसुरी कैसे भक्तिमय गीतों के साथ फाग महोत्सव में महिलाएं झूमने लगीं। मंदिर के पुजारी पंडित सुरेश शर्मा और कुलदीप शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर महादेव बाबा का आलौकिक श्रृंगार, अखण्ड ज्योति पुष्प, इत्र वर्षा, चंग-उप धमाल के साथ बाबा को खूब रिझाया। कार्यक्रम में आयोजक मदन मोहन गोयल, पीयूष गोयल, अभिनव गोयल सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बांस की बांसुरिया पर बड़ो इतरारवे: कान्हा तेरी बांसुरी, राधा ढूंढ रही किसी ने मेरा श्याम देखा
By -
March 03, 2025
0
Tags: