जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): शहर में कार चोरों का आतंक मचा हुआ है। रविवार की रात नंदपुरी इलाके में तड़के 3 बजकर 8 मिनट पर घर के बाहर खडी क्रेटा एसयूवी को चोर उठाकर ले गए। चोर एक वैन में आए थे और मास्टर चाबी से कार का गेट खोलकर कार लेकर रवाना हो गए। क्रेटा के मालिक गिरधारी खंडेलवाल ने बताया कि उनके मकान में निर्माण कार्य चल रहा था। इसलिए क्रेटा कार को पडोस के घर के सामने खड़ी कर रखी थी। रविवार को अवकाश का दिन होने के कारण शाम 4 बजे गाड़ी की आवश्यकता पड़ने पर गाड़ी गायब थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि गाड़ी तो रात 3 के बाद चोरी हो गई। इसके बाद महेश नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई। अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिला है।
3/related/default