पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिछले दिनों पिलानी विधानसभा क्षेत्र के गांव लिखवा, बनगोठङी कलां, बनगोठङी खुर्द, सुजङोला, सरदारपुरा छापङा व अन्य ढाणी ढपाणियों मे हुई भीषण ओलावृष्टि के कारण इस क्षेत्र के खेत खलिहानों मे खङी फसलों मे भारी नुकसान हुआ है।
किसानों को हुए नुकसान का जायजा लेने के लिए स्थानीय विधायक पितराम सिंह काला ने पूर्व प्रधान शेर सिंह नेहरा, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह पूनिया व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विनोद काजला, अनिल जांगिड़, मुकेश, राजेश के साथ क्षेत्र का दौरा कर किसानों को हुए नुकसान की जानकारी ली व पीङित किसानों को ढाढस बंधाया, साथ ही किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा विधानसभा मे उठाकर सरकार से उचित मुआवजा दिलवाने का प्रयास करने का आश्वासन दिया।