झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले के झाझोत गांव में औषधालय से विधिदादा मंदिर तक दीवारों पर लिखे गये अपशब्द सनातन धर्म के अनुयायियों की धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिला संयोजक व भाजपा नेता महेश बसावतिया ने एक बयान में कहा कि दीवारों पर हिन्दू देवी देवताओं के बारे में लिखे गये अपशब्दों को लेकर शेखावाटी की धार्मिक फिज़ा बिगाडने की कोशिश है। उन्होंने जिला कलेक्टर से ऐसे असामाजिक तत्व को तुरंत गिरफ्तार कर कानून के अनुसार कार्यवाही करने की मांग की है। यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो पुजारी सेवक महासंघ (रजि) इसको लेकर जिला मुख्यालय पर बड़ा आंदोलन करेगा। उन्होंने अपराधियों को सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
3/related/default