कंपनियों के गंदे पानी को रोकने के लिए ग्रामवासियों ने भिवाड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

AYUSH ANTIMA
By -
0


भिवाड़ी (मदन शर्मा): भिवाड़ी रीको प्रथम में शाहडोद के ग्रामवासियों ने भिवाड़ी अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्रा को कंपनियों से निकलने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा। ग्रामवासियों ने बताया कि 14 साल से निरंतर कंपनियों का गंदा पानी हमारे गांव में आ रहा है, जिससे हमारे गांव का भूजल स्तर बिल्कुल खराब हो गया है और खड़ी हुई फसले भी खराब हो रही हैं। गंदे पानी की वजह से गांव के लोग तरह-तरह की बीमारियों से भी ग्रसित हो गए हैं तथा पीने का पानी दूसरे गांव से लाने पर मजबूर हैं। वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर सुमित्रा मिश्रा ने गांववासियों को आश्वासन दिया कि रीको प्रथम, रीको द्वितीय एवं प्रदूषण विभाग के अधिकारियों एवं पुलिस विभाग और अतिरिक्त जिला कलेक्टर की अगुवाई में एक कमेटी बनाई जाएगी, जिसकी समीक्षा हर सप्ताह पर की जाएगी। अभी पानी की निकासी के लिए रीको के खाली पड़े प्लाटों में पानी को डायवर्ट किया जाएगा तथा गंदे पानी को छोड़ने वाली कंपनियों पर पॉल्यूशन विभाग एवं रीको विभाग को कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए। ज्ञापन देते वक्त  शाहडोद गांव के लोग एवं मुंडाना व अमलाकी गांव के लोग भी उपस्थित रहे। ज्ञापन देने वालों में देशराज, वीर सिंह, प्रकाश, दिनेश, लखन, अमरपाल, हेमंत, बाबूराम, मूलचंद, सतबीर, भगत जी एवं गांव के अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!