पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पिलानी के समीपवर्ती गांव लीखवा व आसपास के गांवों के सैकड़ों किसानों ने ओलावृष्टि से हुई फसल के नुकसान व अन्य मांगों को लेकर तहसीलदार पिलानी को मुख्यमंत्री के नाम से ज्ञापन सौंपा। प्रेस को संबोधित करते हुए किसान संघर्ष समिति के कैलाश व्यास लीखवा ने बताया कि अत्यधिक ओलावृष्टि से हरियाणा सीमावर्ती सभी गांवों में शत प्रतिशत फसल खराब हो गई है। सरकार को चाहिए की दुखी किसानों की इस संकट की घड़ी में उनको तत्काल प्रभाव से मुआवजा दिया जाये, साथ में 6 माह का बिजली बिल माफ किया जाये। सहकारी समिति के फसली ऋण को भी माफ किया जाये तथा किसान क्रेडिट कार्ड के 6 माह के ब्याज को भी छोड़ा जाये। संघर्ष समिति के प्यारेलाल भाम्बू ने कहा कि हम सभी किसान अपने हक की जायज मांगों को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। अगर सरकार ने हमारी सभी वाजिब मांगें नहीं मानी तो क्षेत्र के सभी किसान मिलकर आगामी समय में सरकारी कार्यालयों के समक्ष धरना-प्रदर्शन करेंगे, अगर जरूरत पड़ी तो विधानसभा का भी घेराव किया जायेगा। ये किसानों की मांग गैर राजनीति है। पिलानी तहसीलदार ने किसानों से सौहार्दपूर्ण तरीके से ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री को भेजने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर विशन सिंह शेखावत, मामन सिंह शेखावत, राकेश सांगवान, राजपाल वर्मा, पूर्व सरपंच साधूराम, पूर्व सरपंच सुरेश सैनी, मोहर सिंह, राजकुमार सिंह, जयकरण सिंह, रणवीर सैन, सुरेश देवना, सुभाष रेवा, मनीराम खींची, रोतास खींची, राजू खींचीं, शेखर पारीक, सुरेश पारीक, ललित सैन, सचिन्द्र चौधरी सहित लीखवा, छापड़ा, सूजडौला, बेरी, हमीनपुर गाडोली दूधवा आदि के सैंकड़ों किसान उपस्थित थे।
ओलावृष्टि व अन्य मांगों को लेकर कैलाश व्यास लीखवा के नेतृत्व में तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
By -
March 17, 2025
0
Tags: