पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान पुजारी सेवक महासंघ (रजि) के जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी व संरक्षक महेश बसावतिया ने डाक्टर आरके गौड़ के विस समाज के प्रति समर्पण के मध्यनजर पिलानी तहसील के अध्यक्ष पद पर मनोनयन को लेकर नियुक्ति पत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी ने इस अवसर पर कहा कि उन्हें आशा है कि डाक्टर आरके गौड़ पूरे मनोयोग से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करेंगे। गौड़ ने अपने मनोनयन पर जिलाध्यक्ष विनोद पुजारी व संरक्षक महेश बसावतिया का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विप्र समाज के वरिष्ठ संत कुमार निर्मल, रामचन्द्र पाटोदा, सुरेन्द्र शर्मा, बालमुकुंद शर्मा, श्री श्याम मंदिर समिति के व्यवस्थापक अरुण भौमिया बिल्लू व किशन चौमाल आदि उपस्थित थे ।
3/related/default