पिलानी (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल खेङला पिलानी में माय भारत नेहरू युवा केंद्र झुन्झनू के तत्वावधान में विश्व क्षय रोग दिवस मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एएनएम मीना कुमारी एवं वरिष्ठ अध्यापक कृपाल सिंह थे। मुख्य अतिथि स्वास्थ्य केंद्र से मीरा कुमारी ने टीबी से होने वाली बीमारियों के लक्षण एवं उपाय बताए व इसे किस प्रकार से अपने गांव को मुक्त बना सकते हैं एवं 18 वर्ष से ऊपर 60 वर्ष की आयु के ऊपर के लोग जो टीबी के संपर्क में आए हैं, टीकाकरण अवश्य करवाये। सरकार की तरफ से टीके निशुल्क लगाए जा रहे हैं। आज देश मे क्षय रोग तेजी से बढ़ रहा है, इसकी रोकथाम के लिए युवाओं को आगे आना होगा व लोगों मे जागरूकता लानी होगी तभी इसमें सुधार लाया जा सकता है। इसी विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान मेधा स्वामी, द्वितीय स्थान रामदेवी, तृतीय स्थान फरिश्ता ने प्राप्त किया। इनको मंच पर प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथियों को भी सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया। निर्णायक टीम में वरिष्ठ अध्यापिका सुनीता आलरिया, दीपिका सैनी, शर्मिला रही। इनको भी मंच पर सम्मानित किया गया। भगत सिंह युवा मंडल के अध्यक्ष अशोक पीपलवा ने बताया कि विश्व क्षय रोग दिवस पर सभी बच्चों ने बढ चढकर हिस्सा लिया। युवा पीढ़ी समाज एवं परिवार एवं गांव में जाकर लोगों को जागरूक करेगी और अपने गांव को भी टीबी मुक्त बनाएगी। इस कार्यक्रम में प्रधानाध्यापक राम कुमार मीणा, सुमन, मुनि, विजय, गीता, वर्षा, नीलम, नीलम पीटीआई, मधु, जयप्रकाश, ममता, महेश, प्रदीप स्वामी व समस्त विद्यालय स्टाफ एवं सभी बच्चे उपस्थित रहे। कार्यक्रम समापन के बाद अल्पाहार करवाया गया ।
*राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व क्षय रोग दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ
By -
March 25, 2025
0
Tags: