अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का जिला स्तरीय समारोह संपन्न

AYUSH ANTIMA
By -
0


झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रविवार को महिला अधिकारिता विभाग के कार्यालय में जिला स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर रामावतार मीणा थे। जिला कलेक्टर मीणा ने कहा कि यह जिले के लिए गौरव की बात है कि लगातार महिला अधिकारिता विभाग झुंझुनू केंद्रीय एवं राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त कर महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने के क्षेत्र में ऋण उपलब्ध कराने में अग्रणी है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एव विभाग सदैव महिलाओं के आत्म सम्मान और उनके सशक्तिकरण के लिए उनके साथ खड़ा है। उन्होंने विभाग की उन्होंने अमृता सोसाइटी के अंतर्गत संचालित सहकारी बाजार के लिए स्थान उपलब्ध कराने की भी बात कही। जिला कलेक्टर ने इस दौरान विभाग के निदेशक पद पर अपने कार्यकाल को भी याद करते हुए विभाग के कार्यों को 'मौन क्रांति' कहा। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव प्रियंका पिलानिया ने कहा कि आज महिलाएं अपनी स्वयं की पहचान बना रही हैं, इसलिए महिलाएं सशक्त बन रही हैं। जिला प्रमुख हर्षिनी कुलहरी ने कहा कि जिला सैनिक, भामाशाहों और शिक्षा के बाद महिला सशक्तिकरण में भी अपना अलग मुकाम बना चुका है। समारोह के दौरान विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों एवं योजनाओं से अवगत कराया। विप्लव न्योला ने बताया कि समारोह के दौरान वैज्ञानिक अनुसंधान, मुख्यमंत्री नारी शक्ति उद्यम प्रोत्साहन योजना,महिला सशक्तिकरण, महिलाओं एवं बालिकाओं के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य, प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस, गर्भवती महिलाओं की पर्यवेक्षण एवं डिलीवरी,पोषण अभियान, राजकीय विद्यालय में नामांकन, शिक्षा के क्षेत्र सहित 51 प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। समारोह के दौरान सीरी पिलानी के वरिष्ठ प्रधान वैज्ञानिक सुमित्रा सिंह एवं गौरव पुरोहित को सम्मानित किया गया, जिन्होंने बताया कि वे जल्द ही महिलाओं की समस्याओं के लिए एक उपयोगी मोबाइल ऐप लॉन्च करेंगे। समारोह के दौरान आईसीडीएस के उपनिदेशक बिजेंद्र सिंह राठौड़, सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक डॉ.पवन पूनिया, बीआरकेजीबी बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सज्जन सिहाग, सीएमएचओ छोटेलाल गुर्जर, अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लाम्बा, प्रेरणा कालेर, एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, पीआरओ हिमांशु सिंह, नेहा झाझड़िया सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मूलचंद झाझड़िया ने किया।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!