अलवर : जिले के खेड़ली कस्बे का दुर्भाग्य है कि खेड़ली नगर पालिका में एक फायरमैन को नगर पालिका की स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक का जिम्मा सौंप रखा है, जिससे स्वास्थ्य संबंधी, सफाई संबंधी व स्वच्छता को लेकर होने वाली नियमों की जिम्मेदारियां की कोई जानकारी नहीं है, जिसका खामियाजा खेड़ली के लोगों को भुगतना पड़ रहा है। सरेआम लोगों के जीवन से और स्वास्थ्य से खिलवाड़ किया जा रहा है क्योंकि स्वास्थ्य एवं सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी होती है कि खेड़ली कस्बे की स्वास्थ्य संबंधी, सफाई संबंधी व्यवस्था की पूरी देखरेख करें, जहां एक और कचरो के ढेर पर जहां संक्रमित बीमारियों के मरीजों का कचरा, घरेलू कचरा तथा मृत जानवरों को डाला जाता है। इस कचरे के ढेर पर सरेआम खाद्य सामग्रियां बेची जाती हैं। नगर पालिका के एक फायरमैन को जो सफाई निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है, उसे नियम कायदों की जानकारी नहीं होने के कारण लोग बीमारियों की आगोश में जाते जा रहे हैं। इस मामले में नगर पालिका के साथ-साथ खाद्य सामग्री बेचने वाले व खाने वाले भी उतने ही दोषी हैं, जिन्हें अपने स्वास्थ्य और जीवन से कोई मोह नहीं है क्योंकि संक्रमित कचरो के ढेर पर खाद्य सामग्री बेचना और खाना स्वास्थ्य के लिए कितनी बड़ी गंभीर स्थिति पैदा कर सकता है, इससे वो अनजान है। लोगों का कहना है कि आखिर एक फायरमैन को सफाई निरीक्षक बनाएं रखने की कृपा दृष्टि आखिर कब तक चलेगी।
3/related/default