संवेदनशील होकर स्वास्थ्य सेवाओं को दें सर्वाधिक प्राथमिकता: जिला कलक्टर

AYUSH ANTIMA
By -
0

कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय प्रधानमंत्री टीबी मुक्त ग्राम पंचायत अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिला कलक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि इस वर्ष अधिक से अधिक ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करवाने के प्रस्ताव भिजवाए ताकि अभियान का उद्देश्य साकार हो सके। उन्होंने इस हेतु क्षेत्र में सभी संबंधित स्वास्थ्य कार्मिकों द्वारा ग्राम पंचायत को टीबी मुक्त करने सम्बन्धी प्रस्ताव के लिए निर्धारित सूचकांकों के अनुसार जिला स्तर पर रिपोर्टिंग करने के लिए निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने संस्थागत प्रसव बढ़ाने और सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर संस्थागत प्रसव करवाने के निर्देश दिए गए, जिससे कि जिला स्तरीय अस्पताल पर भार कम हो और प्रसूता को अधिक दूरी तय कर परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। उन्होंने सभी चिकित्सा संस्थानों पर मौसमी बीमारियों एवं हीट वेव को देखते हुए आगामी कार्ययोजना बनाने एवं मच्छर जनित बीमारियों की रोकथाम हेतु एंटी लार्वा गतिविधियां बढ़ाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने सर्वाइकल कैंसर अभियान की प्रगति समीक्षा की एवं जिले की समस्त पीएचसी व सीएचसी में आवश्यक वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित शिकायतों के त्वरित निस्तारण करते हुए परिवादियों को राहत पहुंचाने को कहा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कार्यों में किसी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, संवेदनशीलता के साथ कार्य करते हुए बेहतर चिकित्सक सुविधाएं उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि चिकित्सा संस्थानों पर आने वाले मरीजों एवं उनके परिवारजनों से मृदुल व्यवहार करते हुए सरकार की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं की जानकारी देंवे एवं उनसे लाभान्वित करने का कार्य करें। उन्होंने सफाई व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए कहा कि चिकित्सा संस्थाओं में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखें, संबंधित को नियमित सफाई हेतु पाबंद करें। सीएमएचओ डॉ.आशीष सिंह शेखावत द्वारा सभी बीसीएमओ एवं चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को क्षेत्र की ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु सर्वे कार्य प्रारम्भ करने एवं टीबी मरीजों को दी जाने वाली सहायता राशि को शत प्रतिशत ऑनलाइन करने के निर्देश दिए गए। बैठक में सीएमएचओ ने बताया की अभियान के अंतर्गत ग्राम पंचायतों को टीबी मुक्त करने हेतु अब तक 84 ग्राम पंचायत के प्रस्ताव भिजवाए गए है। डिप्टी सीएमएचओ डॉ.प्रमोद सिंह भदौरिया द्वारा ओपीडी में आने वाले तीन प्रतिशत मरीजों की टीबी की स्क्रीनिंग कर रोगियों का पूर्ण उपचार करवाने के निर्देश देते हुए कहा कि उपचार के पश्चात विहित समय पर फॉलोअप भी करें। डीएनओ रविकांत जांगिड़ ने विभागीय योजनाओं का प्रस्तुतीकरण कर योजनाओं के बारे में बताया तथा चिकित्सा संस्थानों द्वारा गर्भवती महिलाओं की आयुष्मान योजना के अंतर्गत अधिक से अधिक नि:शुल्क सोनोग्राफी करने हेतु वाउचर काटने के बारे में अवगत भी करवाया। उन्होंने बताया कि मां वाउचर योजना के अन्तर्गत प्रत्येक माह आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस के दिन संस्था पर आने वाली गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क सोनोग्राफी करवाने के उद्देश्य से अधिक से अधिक वाउचर देने के प्रयास किए जाते है। इस दौरान सीनियर सिटीजन का आयुष्मान योजना में अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन करने के निर्देश दिए गए। मीटिंग में सभी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, बीसीएमओ, बीपीएम, बीएचएस एवं एसटीएस उपस्थित रहे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!