कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान दिवस महोत्सव के तहत महिला, किसान, अन्त्योदय, युवा एवं सुशासन को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में रविवार को जिला स्तरीय रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल ने हरी झण्डी दिखाकर यहाँ के राजकीय सरदार उच्च माध्यमिक विद्यालय से रवाना किया, जिसका समापन जिला कलेक्ट्रेट परिसर पहुँचकर हुआ। इस मौके पर जिला कलक्टर ने कहा कि फिटनेस केवल एक विकल्प नहीं, बल्कि हमारे जीवन की प्राथमिकता होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने फिट राजस्थान अभियान शुरू करने का संकल्प लिया, ‘रन फॉर फिट राजस्थान’ इसी संकल्प का प्रतीक है। इस दौरान एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एसडीएम बृजेश कुमार, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट समेत अन्य जिला स्तरीय अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
राजस्थान दिवस साप्ताहिक महोत्सव: जिला स्तरीय रन फॉर फिट राजस्थान दौड़ का आयोजन
By -
March 30, 2025
0
Tags: