निवाई (लालचंद सैनी): बुधवार को दो दिवसीय वाकपीठ संगोष्ठी का समापन समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुशीला करनानी ने नई शिक्षा नीति के उद्देश सहित सही समय पर सूचनाओं के आदान प्रदान और ईमानदारी से कर्तव्य निर्वहन करने के निर्देश दिए। इस दौरान विभिन्न वार्ताकारों ने योग, आत्मरक्षा, बालिका शिक्षा, ज्ञान संकल्प पोर्टल, एमडीएम, अपार आईडी सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। इस दौरान आगामी सत्र के लिए मुकेश मीना को अध्यक्ष एवं रामकिशोर माली को वाकपीठ का सचिव सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया। इस अवसर पर वर्तमान अध्यक्ष पांचू राम बैरवा एवं सचिव श्रीमति कौसर सुल्ताना ने नवीन अध्यक्ष एवं सचिव को माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर रामकिशन गुर्जर, सुमन शर्मा, हेमलता शर्मा, रामावतार स्वामी, राजेश सैनी, ओमप्रकाश गौतम आरपी, नवीन शर्मा, जयनारायण मीना, सुरेश बैरवा, भंवर लाल बैरवा, मदन लाल सैनी, प्रभु नारायण माली, हरी राम मीना, श्योजी गुर्जर, सुरेंद्र चौधरी सहित प्रधानाध्यापक मौजूद थे।
3/related/default