जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): ब्रज सेवा समिति की ओर से 14 मार्च को सुबह आठ से दस बजे तक मानसरोवर के सेक्टर 12, भृगु पथ स्थित श्री बसंतेश्वर शिव दुर्गा मंदिर से भोले की बारात कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक और समिति के महामंत्री रिंकू अग्रवाल ने बताया कि भोले की बारात कार्यक्रम 14 साल से धुलंडी के दिन आयोजित किया जाता है। इसमें आसपास के सभी लोग उत्साह के साथ भाग लेते हैं। भोले की बारात गाजे बाजे के साथ श्री बसंतेश्वर शिव दुर्गा मंदिर से रवाना होकर स्वर्ण पथ, रजत पथ, हीरा पथ होते हुए वीटी रोड पर नगर निगम कार्यालय पर शिव-पार्वती के वरमाला की रस्म के साथ संपन्न होगी। कार्यक्रम में शिव पार्वती के अलावा राधा-कृष्ण, शिव तांडव की झांकी के साथ अघोरी भी शामिल होंगे।
3/related/default