निवाई (लालचंद सैनी): सकल दिगंबर जैन समाज के तत्वाधान में श्री शान्तिनाथ दिगंबर जैन अग्रवाल मंदिर में आर्यिका श्रुतमति, सुबोध मति एवं विशेषमति माताजी के सानिध्य में अष्टानिका महापर्व पर सिद्धचक्र महामंडल विधान की जिनार्चना की गई। जिसमें संगीतमय गाजे बाजे से मण्डल विधान की पूजा अर्चना की गई। विष्णु बोहरा ने बताया कि विधान का शुभारंभ श्रुतमति माताजी व सुबोधमति माताजी के सानिध्य में विधानाचार्य सुरेश के शास्त्री के निर्देशन में सामूहिक अभिषेक एवं शांतिधारा का आयोजन किया गया। विधानाचार्य द्वारा अनुष्ठान में पांच मंगल कलश की स्थापना की गई, जिसमें श्रद्धालुओं ने देव शास्त्र व गुरु की धूमधाम से पूजा अर्चना की। उन्होंने ने बताया कि अष्टान्हिका महापर्व पर 7 मार्च से शहर के सभी दिगम्बर जैन मंदिरों में पूजा अर्चना की शुरुआत की गई। श्री शान्तिनाथ अग्रवाल मंदिर में सोधर्म इन्द्र ओमप्रकाश, महेन्द्र कुमार चंवरिया सहित कई श्रद्धालुओं ने विधान मण्डल में सिद्धों की आराधना करके मण्डप पर 18 श्रीफल अर्ध्य समर्पित किए। उन्होंने बताया कि 8 दिवसीय अष्टान्हिका महापर्व को लेकर सिद्धों की आराधना की जाएगी। इस अवसर पर महावीर प्रसाद जैन, शिखर चंद, प्रेमचंद जैन, विमल जैन, चातुर्मास कमेठी अध्यक्ष सुनील भाणजा, टिंकू भाणजा, नवरतन जैन, मोहित चंवरिया व प्रदीप जैन सहित कई श्रद्धालु मौजूद थे।
3/related/default