जयपुर (श्रीराम इंदौरिया): इंद्रलोक फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वीमेन अवार्ड फंक्शन का पोस्टर विमोचन नगर निगम जयपुर (ग्रेटर) की मेयर डॉ.सौम्या गुर्जर ने किया तथा फाउंडेशन की निदेशक इंद्रा बंसल ने मेयर को कार्यक्रम में आने हेतु भी आमंत्रित किया। इंद्रा बंसल ने बताया कि कार्यक्रम में मेयर के अलावा प्रदेश चुनाव प्रबंधन समिति सदस्य, प्रदेश प्रवक्ता भाजपा, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा डॉ.अपूर्वा सिंह व अन्य कई दिग्गज हस्तियों को भी आमंत्रित किया गया है तथा इनसे पोस्टर का भी विमोचन करवाया गया। पोस्टर विमोचन के समय खो नागौरियान के पार्षद छोटू राम मीणा तथा महेन्द्र जी, रमेश टांक, ललिता टांक व मंजू जाजू भी उपस्थित रहे।
इंद्रलोक फाउण्डेशन द्वारा आयोजित वीमेन अवार्ड फंक्शन का पोस्टर विमोचन
By -
March 10, 2025
0
Tags: