झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान स्थापना दिवस का जिला स्तरीय समारोह 30 मार्च को जिले में बडे ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। इस संबंध में जिला कलक्टर रामावतार मीणा ने संबंधित अधिकारियों को विभिन्न गतितिविधियों के आयोजन करने के निर्देश दिए है। इसी कड़ी में स्थापना दिवस के अवसर पर रविवार को मुख्य स्थलों एवं स्मारकों पर रोशनी की व्यवस्था की जाएगी। मेडतनी बावडी पर छात्र-छात्राओं को भ्रमण करवाया जाएगा। स्काउट गाईड कार्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय पर देवस्थान में पूजा अर्चना एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित होंगे। रन फॉर फिट राजस्थान का आयोजन किया जाएगा। शाम 6 बजे से स्काउट गाईड कार्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
3/related/default