कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): आगामी होली, धूलण्डी व ईद के पर्वो को ध्यान में रखते हुये स्थानीय पुलिस थाने पर सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक दल, पुलिस मित्र व महिला सुरक्षा सखी की बैठक का आयोजन एएसपी वैभव शर्मा की अध्यक्षता व डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक एवं एसएचओ राजेश कुमार शर्मा की मौजूदगी में हुआ। बैठक में एएसपी शर्मा ने बताया कि आपसी भाईचारे, शांति व सद्भावना के साथ सभी त्यौहार मनायें। उन्होंने त्यौहारों के मौसम में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा की। सदस्यों ने बताया कि कोटपूतली में किसी भी प्रकार का विवाद नहीं है, यहाँ शांति एवं सद्भावना से ही पर्व मनाये जाते है। सीएलजी सदस्य नवल किशोर खण्डेलवाल ने कहा कि कस्बे में अग्रसेन सर्किल से लेकर मुख्य चौराहे तक ट्रैफिक जाम की समस्या रहती है, पार्किंग ना होने की वजह से लोग अपने वाहन सडक़ पर ही खड़े कर देते है, जिससे यातायात बाधित हो जाता है। एएसपी ने कहा कि नगर परिषद पार्क के सामने नाला निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसे पूर्ण होने के बाद नगर परिषद से सम्पर्क कर दुपहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था किये जाने के प्रयास किये जायेगें, साथ ही चौपहिया वाहनों की पार्किग हेतु भी जगह चिन्हित की जायेगी। सीएलजी सदस्यों ने स्कूली छात्राओं व महिला सुरक्षा को लेकर भी सुझाव दिये। एएसपी शर्मा ने कहा कि कस्बे में कालिका यूनिट की टीम भीड़ भाड़ वाले ईलाकों में महिला सुरक्षा के लिये लगाई गई है। साथ ही चोरी व अन्य वारदातों को रोकने के लिये पुलिस के साथ-साथ आमजन का सहयोग भी जरूरी है। कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखना पुलिस की प्रथम प्राथमिकता है। डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक ने व्यापारियों से दुकान के बाहर सामान ना रखने एवं वाहन निर्धारित स्थान पर खड़े करने की बात कही। इस दौरान हीरालाल सैन, जावेद कुरैशी, मौहम्मद इरफान कुरैशी, ओमप्रकाश सोनी, रामचन्द्र अग्रवाल, लक्ष्मी नारायण, अमर सिंह कुमावत, रामसिंह पायला, राहुल गुप्ता, प्रभुराम मीणा, हरिप्रसाद सोनी, रोहिताश लाम्बा, जयराम आर्य, यादराम रावत, भैंरूराम मीणा, किशन यादव समेत अन्य मौजूद रहे। इसी प्रकार सरूण्ड पुलिस थाने पर सीएलजी सदस्यों, ग्राम रक्षक दल, महिला सुरक्षा सखियों की बैठक डीएसपी राजेन्द्र कुमार बुरडक की अध्यक्षता व एसएचओ बाबूलाल मीणा की उपस्थिति में हुई। पुलिस ने सभी सदस्यों से शांतिपूर्ण ढ़ंग से त्यौहार मनाने का आह्वान किया, साथ ही सदस्यों की विभिन्न समस्याओं को लेकर भी सुनवाई की।
3/related/default