चिड़ावा (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): विप्र फाउंडेशन के चिड़ावा तहसील अध्यक्ष पृथ्वीराज शर्मा ने संगठन को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्यकारिणी का गठन करते हुए सात उपाध्यक्ष, एक संगठन मंत्री, एक महामंत्री, सात मंत्री, एक कोषाध्यक्ष व 41 कार्यकारिणी सदस्यों का मनोनयन जिला संगठन मंत्री रामगोपाल महमिया व संयोजक उमाशंकर महिमया की अनुशंसा पर किया। शर्मा ने बताया कि कार्यकारिणी में सामाजिक सरोकार व विभिन्न क्षेत्रों में अपनी दक्षता रखने वाले महानुभावों को जगह दी गई है। उनके अनुभवों का लाभ समाज हित व संगठन को उंचाई प्रदान करेगा। उन्होंने आगे कहा कि समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति के हितों के संरक्षण में यह कार्यकारिणी सदैव तत्पर रहेगी। इस अवसर पर बोलते हुए उन्होंने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का विप्र फाउंडेशन परिवार में स्वागत करते हुए बधाई दी व कहा कि वे अपने कर्तव्यों का निर्वहन पूरी निष्ठा व समर्पण भाव से समाज हित को सर्वोपरि रखेंगे।
*नई कार्यकारिणी सदस्य*
पृथ्वीराज शर्मा अध्यक्ष, विजय कुमार शर्मा, राधेश्याम शर्मा, सुंदरलाल मानोता, अनिरुद्ध अरडावतिया, देवेन्द्र चोटिया, राजेश कुमार, फतेह चंद शर्मा उपाध्यक्ष, नरेश कुमार जोशी संगठन मंत्री, रजनीकांत मिश्रा महामंत्री, बलजीत सुल्ताना, दीपक कौशिक, मोतीलाल पारीक बदनगढ, पवन कुमार शर्मा, संजय कुमार शर्मा, चांदमौली पंचलगीया मंत्री व राजेन्द्र प्रसाद शर्मा को कोषाध्यक्ष मनोनीत किया ।