कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): अमर शहीद व स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरू व सुखदेव के बलिदान दिवस के अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता कृष्ण सांपला द्वारा ग्राम भैंसलाना स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विधालय में विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन पूर्व गृह राज्यमंत्री राजेन्द्र सिंह यादव के मुख्य आतिथ्य में हुआ। यादव ने अमर शहीदों के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि व द्वीप प्रज्जवलन के साथ शिविर का आगाज किया। इस मौके पर राजकीय बीडीएम जिला अस्पताल व जीवन दाता ब्लड बैंक की टीम ने कुल 128 यूनिट रक्त एकत्रित किया। मुख्य अतिथि यादव ने कहा कि युवाओं का रक्त हमेशा राष्ट्र व समाज के काम आया है। उन्होंने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन करते हुये आमजन व समाज की सेवा के लिये तत्पर रहकर कार्य करने की बात कही। विशिष्ठ अतिथि के रूप में विराट नगर विधायक प्रतिनिधि आशीष धनकड़, यादव महासभा के अध्यक्ष भैंरू हुल्डा, पूर्व पार्षद व युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव तारा पूतली, महेश चौरिया, करण सिंह सरपंच, उप सरपंच शिव सहाय, हजारी सिंह, हेमराज गुरूजी, अजय शुक्ल, सुखदेव मास्टर, जगदीश हवलदार, महेश, राजेन्द्र एनएसयुआई आदि ने शिरकत की। कार्यक्रम संयोजक कृष्ण सांपला ने आभार व्यक्त किया। इस दौरान भारत यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
3/related/default