झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): लायंस क्लब झुंझुनू के तत्वाधान में 2 मार्च 2025, रविवार को स्वर्गीय एमजेफ लायन सलाउद्दीन चोपदार की पुण्य स्मृति में लायन महबूब दीवान चोपद्दार एवं उनके परिवार के आर्थिक सौजन्य से मधुमेह चिकित्सा शिविर पंसारी लायंस अस्पताल बगड़ रोड झुनझुन में प्रातः 9 से 12 बजे तक आयोजित किया गया। शिविर में 62 रोगियों का पंजीकरण कर परामर्श कर्ता लायन डॉ.एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां रोगियों को एक माह की निशुल्क प्रदान की गई। बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर के अंतर्गत 32 रोगियों का पंजीकरण कर लायन डॉ.एनएस नरूका के परामर्श पर लिखी गई दवाइयां क्लब मेडिसिन बैंक से रोगियों को सात दिवस की निशुल्क प्रदान की गई। इस अवसर पर क्लब अध्यक्ष लायन डॉ.बबीता कुमावत, लायन शिव कुमार जांगिड़, ला.विनीत शर्मा, लायन महिपाल सिंह, लायन राम प्रताप कुमावत, लायन डॉ.एनएस नरूका, एमजेएफ लायन नरेंद्र व्यास सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे। मधुमेह चिकित्सा शिविर के संयोजक लायन महिपाल सिंह एवं बहुउद्देशी चिकित्सा शिविर के संयोजक लायन विनीत शर्मा थी।
3/related/default