निवाई (लालचंद सैनी): श्री श्याम धर्मार्थ सेवा संस्थान के तत्वावधान में आयोजित सप्तम सर्व समाज नि:शुल्क विवाह सम्मेलन को लेकर श्याम मन्दिर में बैठक का आयोजन किया गया। संस्थान एवं पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी ने बताया कि संस्थान के तत्वावधान में यह सातवां सम्मेलन होगा। सम्मेलन को लेकर 2 अप्रेल को गणेश निमंत्रण दिया जाएगा एवं 6 अप्रेल को ग्यारह जोड़ों का विवाह करवाया जाएगा। पार्षद नितिन छाबड़ा ने बताया सम्मेलन के आयोजन को लेकर तैयारिया जोर-शोर पर चल रही है। सम्मेलन का आयोजन श्याम मन्दिर के पास किया जाएगा। इस दौरान सुलेखचंद गुप्ता, रमेश विजय, राजू मालावत, प्रदीप पारीक, अविनास पारीक, मोहित चँवरिया, राकेश घांसी, सुरेश पराणा, चेतन पारीक व सर्वेश द्विवेदी सहित संस्थान के कई सदस्य मौजूद रहे।
3/related/default