कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): नवगठित जिला कोटपूतली-बहरोड़ के जिला मुख्यालय कोटपूतली में जिला एवं सत्र न्यायालय एवं इसके समकक्ष न्यायालय खुलवाये जाने की मांग को लेकर जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ताओं द्वारा शुरू की गई पेन डाउन हड़ताल व धरना प्रदर्शन स्थानीय न्यायालय परिसर में सोमवार को भी बदस्तुर जारी रही। उल्लेखनीय है कि जिला अभिभाषक संघ के तत्वाधान में अधिवक्ता विगत 33 दिनों से धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं विगत 19 दिनों से अधिवक्ताओं की क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल शनिवार को भी लगातार जारी रही। इस दौरान संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर के नेतृत्व में कमल शर्मा, डिप्टी चौधरी, विश्वेन्द्र सिंह, राजेन्द्र सैनी व धर्मेन्द्र सिंह यादव आदि अधिवक्ताओं ने क्रमिक अनशन किया। अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुये प्रदर्शन किया। साथ ही कहा कि जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट की घोषणा नहीं होगी तब तक अधिवक्ता एक भी कदम पीछे नहीं खीचेगें। उल्लेखनीय है कि विगत लगभग एक माह से अधिक समय से जारी हड़ताल के कारण यहाँ के विभिन्न न्यायालयों में लगभग 20 हजार से अधिक मुकदमों की सुनवाई लम्बित हो चुकी है। पक्षकार न्यायालयों से बैरंग वापस लौट रहे है। साथ ही विभिन्न कार्य भी ठप पड़े है। इस दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने जमकर नारेबाजी एवं प्रदर्शन भी किया। संघ के अध्यक्ष एड.उदयसिंह तंवर का कहना है कि जब तक कोटपूतली मुख्यालय पर डीजे कोर्ट नहीं खुल जाता, तब तक क्रमिक अनशन व भूख हड़ताल निरन्तर जारी रहेगी। इस दौरान सभी सैशन न्यायालय, सिविल एवं राजस्व न्यायालयों में सम्पूर्ण रूप से पेन डाउन हड़ताल भी रखी जायेगी। इस दौरान समस्त सैशन, सिविल व रेवन्यू कोर्ट में पेन डाउन हड़ताल के साथ-साथ न्यायिक कार्यो का बहिष्कार रहेगा। साथ ही एसडीएम, तहसील न्यायालय व सब रजिस्ट्रार कार्यालय में भी हड़ताल रखी जायेगी एवं समस्त स्टाम्प वेंडर, डीडराईटर भी हड़ताल में शामिल हैं। इस दौरान उपाध्यक्ष रंजीत सिंह वर्मा, सचिव हेमन्त शर्मा, कोषाध्यक्ष दिनेश शर्मा, राजेन्द्र रहीसा, चेतराम रावत, कार्यकारिणी सदस्य विजय सैनी, एपीपी प्रेमप्रकाश शर्मा, दयाराम गुर्जर, विकास मीणा, सुभाष गुर्जर, शिवकुमार शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता अशोक सैनी, सागरमल शर्मा, राजेश सैनी, महेश मीणा, विकास जांगल, गोविन्द रावत, पुष्कर शर्मा, निरंजन समेत बड़ी संख्या में अधिवक्तागण मौजूद रहे।
धरना स्थल पर अधिवक्ताओं ने की जमकर नारेबाजी, कहा जब तक कोटपूतली में डीजे कोर्ट की घोषणा नहीं होगी तब तक एक कदम भी पैर पीछे नहीं खीचेगें
By -
March 17, 2025
0
Tags: