जयपुर (संतोष कृष्णा शर्मा): डॉ.वीरेंद्र माथुर ने सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग मंत्री अविनाश गहलोत से मुलाकात कर छात्र-छात्राओं को मिल रही विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्तियों में आ रही समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सोप इसमें मुख्य रूप से बायोमेट्रिक उपस्थिति और फोटो मिलन में मुख्य रूप से समस्या आती है, जिससे छात्र-छात्राओं को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिससे उनकी छात्रवृत्ति आने में बहुत देरी हो जाती है, जिससे विभिन्न प्रकार के कॉम्पिटेटिव एक्जाम में वह हिस्सा नहीं ले पाते। इन सब समस्याओं के समाधान हेतु डॉ.वीरेंद्र माथुर ने मंत्री गहलोत से मुलाकात कर उनको अवगत कराया और मंत्री ने इसके पूर्ण समाधान करने के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डॉ.वीरेंद्र माथुर द्वारा दिया गया यह ज्ञापन हजारों छात्र-छात्राओं के जीवन को सुनहरी राह पर ले जाने का कार्य करेगा।
सामाजिक न्याय और अधिकारीता विभाग मंत्री श्री अविनाश गहलोत से मिलकर छात्रवृत्ति में आ रही विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु डॉ. वीरेंद्र माथुर ने ज्ञापन सोपा
By -
March 21, 2025
0
Tags: