जयपुर: सिबिल की व्यवहारिक कठिनाइयों पर अखिल राज्य ट्रेड एंड इंडस्ट्री एसोसिएशन, यस बैंक और ट्रांसयूनियन सिबिल के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक और अवेयरनैस प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रांस यूनियन सिबिल की ओर से डिप्टी वाईस प्रेसीडेंट एनी निशंक, यस बैंक के एमएसएमई वाइस प्रेसीडेंट नितिन बस्सी, एमएसएमई अलायंस के प्रोग्राम मैनेजर रामसिंह यादव, आरतिया से कमल कंदोई, आशीष सर्राफ, ओपी राजपुरोहित, दिनेश गुप्ता, एचएम जौहरी, आयुष जैन, पवन शर्मा, सज्जन सिंह, विजय खदरिया और कैलाश शर्मा उपस्थित थे। टीम आरतिया की ओर से सिबिल प्रक्रिया संबंधी व्यवहारिक कठिनाईयों के बारे में बताया गया। दरअसल कोई उपभोक्ता बैंक से जब उधार लेता है, तो उस प्रक्रिया में सिबिल रिपोर्ट भी एक महत्वपूर्ण कड़ी होती है। लेकिन बैंको तथा सिबिल कंपनी के बीच समन्वय की अपूर्णता के कारण उपभोक्ता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है एवं सबसे बड़ी बात यह है कि उपभोक्ता को यह भी नहीं पता होता कि इसका निराकरण कैसे और किसके द्वारा किया जायेगा। एनी निशंक ने आरतिया द्वारा बताई गई कठिनाइयों को गंभीरता से सुना और कहा कि इन सभी समस्याओं का विस्तृत रूप से अध्ययन किया जायेगा और आगे एक बैठक में इनका निराकरण करने के लिए जल्द ही टीम आरतिया के साथ चर्चा की जायेगी।
3/related/default