जयपुर: राजधानी के शास्त्री नगर में आरपीए रोड स्थित जनोपयोगी भवन में शुक्रवार, 21 मार्च को विश्व ब्राह्मण महासभा ट्रस्ट की तरफ से "एकता का शंखनाद" तीन दिवसीय आयोजन का शुभारंभ किया गया। श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर डॉ.अनिता मिश्रा के सानिध्य में शुरू हुए इस कार्यक्रम में इस ट्रस्ट से जुड़े देशभर के ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों ने शिरकत की। डॉ.अनिता ने बताया कि ब्राह्मण समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम में पहले दिन देशभर से पधारे अतिथियों एवं समाज के प्रमुख लोगों का परिचय कराया गया। वहीं इस मौके पर आयोजित सम्मान समारोह में ब्राह्मण समाज के लगभग डेढ़ सौ प्रतिभाओं का सम्मान भी किया गया। साथ इस कार्यक्रम के दौरान सांस्कृतिक प्रस्तुतियों में लोक कलाकारों ने रंगारंग नृत्य एवं गायन की प्रस्तुति देकर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। डॉ.अनिता मिश्रा ने बताया कि इस आयोजन में शनिवार, 22 मार्च को होली स्नेह मिलन एवं फागोत्सव भी आयोजित होगा, जिसमें ब्राह्मण समाज के महिला व पुरुष बढ़ चढकर हिस्सा लेंगे। रविवार, 23 मार्च को इस आयोजन का समापन समारोह आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में ग्वालियर से शशिकांत दिक्षित, कानपुर से राधेश्याम शुक्ला, अजमेर से जालपा झा, जोधपुर से राजेश दुबे, बिलासपुर से राजीव अवस्थी, रायबरेली से राजेंद्र अवस्थी, दिल्ली से कमल किशोर भारद्वाज, कोलकाता से अशोक शुक्ला, कानपुर से महेश प्रसाद शुक्ला, सतना से रचना अवस्थी, लखीमपुर से रतना वाजपेई, कानपुर से श्याम नारायण शुक्ला सहित ब्राह्मण समाज के सैकड़ों लोग उपस्थिति रहे।
3/related/default