उदयपुर (श्रीराम इंदौरिया): मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के वाणिज्य महाविद्यालय में बीकॉम वर्ष 1975 बैच के पूर्व छात्रों का एलुमनाई मीट आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व कुलपति प्रो.आईवी त्रिवेदी ने किया। डीन प्रो.बीएल वर्मा ने सभी आगंतुकों का गर्मजोशी से स्वागत किया। एडीएसडब्लू डॉ.शैलेन्द्र सिंह राव ने कार्यक्रम का संचालन किया। प्रो.बीएल वर्मा ने अपने स्वागत उद्बोधन में सभी का स्वागत किया और कहा कि इस आयोजन ने सभी को एक साथ लाकर पुराने दिनों की यादें ताजगी से जोड़ दीं और भविष्य में फिर से मिलने का संकल्प लिया। प्रोफेसर आईवी त्रिवेदी ने कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय का भ्रमण कराते हुए सभी को पुरानी यादों में लौटने का अवसर दिया। उन्होंने कहा कि एलुमनाई अपने-अपने क्षेत्रों में ऊँचे स्थानों पर कार्यरत हैं और समाज में सकारात्मक बदलाव ला रहे हैं। इस अवसर पर एलुमनाई सदस्य जैसे पवन चापलोट, भागवत नागोरी, दिलीप गढ़िया, के.एल. व्यास, महेंद्र जैन, महेंद्र मेहता, राजकुमार चौधरी, विनोद रासेवत, राज बोरदीया, सुरेश सोमानी, ओमप्रकाश धूपर, दिलीप पांडे, गणपत जैन, श्याम भदादा, प्रेम खमसेरा, हिम्मत जी और निराला जी ने महाविद्यालय को एलईडी बोर्ड उपहार स्वरूप प्रदान किया। इसके साथ ही उन्होंने अगले वर्ष फिर से मिलने की शुभकामनाएं दी।
3/related/default