निवाई (लालचंद सैनी): टोरडी गांव के ग्रामीणों ने टोरडी को नई ग्राम पंचायत बनाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी सुरेशकुमार हरसोलिया को ज्ञापन सौंपा है। उन्होंने टारेडी को या तो नई पंचायत बनाने या फिर वर्तमान व्यवस्था को बनाए रखने की मांग की है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव की कुल जनसंख्या 2800 है और वोटर 1090 हैं। यह सभी मापदंडों को पूरा करता है। फिलहाल टोरडी गांव ग्राम पंचायत बड़ागांव के अंतर्गत आता है। ग्रामीणों ने बताया कि अगर नई पंचायत नहीं बन सकती तो वर्तमान व्यवस्था को यथावत रखा जाए। ज्ञापन देने वालों में वार्ड पंच शांति देवी, कजोड़ी देवी, मुकेश, चिरंजी लाल गुर्जर, संतोष बैरवा, रूपसिंह गुर्जर, रामबिलास गुर्जर, भंवरलाल व नारायण सहित कई ग्रामीण मौजूद थे।
टोरडी गांव के ग्रामीणों ने नई पंचायत बनाने की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
By -
March 19, 2025
0
Tags: