झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में रविवार को "रन फॉर फिट राजस्थान" दौड़ का आयोजन किया गया। यह दौड़ स्वर्ण जयंती स्टेडियम से शुरू होकर मंडावा मोड़, सुभाष मार्ग, रोडवेज बस स्टैंड, नगर परिषद होते हुए शहीद स्मारक तक पहुंची। दौड़ का शुभारंभ नगर परिषद आयुक्त दिलीप पूनिया, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) सुभाष चंद्र ढाका, उपनिदेशक पर्यटन देवेंद्र चौधरी एवं जिला खेल अधिकारी राजेश ओला द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस दौड़ में लगभग 150 खिलाड़ी और गणमान्य नागरिकों ने भाग लिया।
इस अवसर पर सीओ स्काउट महेश कलावत, कमलेश तेतरवाल, दामोदर जांगिड़, सतवीर झाझड़िया, रणवीर सिंह झाझड़िया, व्याख्याता सतपाल, प्रधानाचार्य मुकेश, प्रशिक्षक विजेंद्र सिंह बिजारणिया, मालीराम ओला, मुखराम डांगी, विजेंद्र सिंह राव, राजबाला, अनिल भाखर, आजाद सिंह, शेर सिंह, राजेंद्र गोदारा, श्रवण कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। दौड़ में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को नगर परिषद द्वारा अल्पाहार प्रदान किया गया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करना और फिटनेस को बढ़ावा देना था।