बहरोड़ (विपिन शर्मा): भारत विकास परिषद शाखा बहरोड ने अपना तीसवां चुनाव रिटर्निंग ऑफिसर वासुदेव गुप्ता के नेतृत्व में संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से नरेंद्र यादव को अध्यक्ष, अनिल शर्मा को सचिव, धर्मवीर वर्मा को सह सचिव, महिपाल सैन कोषाध्यक्ष, दीनदयाल खंडेलवाल, कमलेश सोनी तथा प्रेम सेन को संरक्षक बनाया गया। एडवोकेट विनोद यादव द्वारा बताया गया कि भारत विकास परिषद शाखा बहरोड़ पिछले 30 वर्षों से सेवा कार्य कर रही है। कावड़ सेवा शिविर मेडिकल जांच शिविर कोरोना संकट में ऑक्सीजन की सेवाएं उपलब्ध करवाना इत्यादि कार्य परिषद द्वारा किए गए संरक्षक अनिल सेठ द्वारा बताया गया कि भारत विकास परिषद गणवेश वितरण पद्मेश वितरण तथा विभिन्न प्रकार की सेवा कार्यों से जुड़ी हुई है। कस्बे में जगह-जगह जल मंदिर की व्यवस्था भारत विकास परिषद द्वारा ही करवाई गई है। इस समय हीरालाल प्रजापत, मुकेश अग्रवाल, मुकेश यादव, विनय गौड, वीरेंद्र वर्मा, नवीन शर्मा, रामनरेश पटेल, भीम भारद्वाज, गुलाब प्रजापत, तरुण शर्मा उपस्थित रहे।
3/related/default