सीकर (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): पुजारी सेवक महासंघ ने सीकर जिला कलेक्टर को दो ज्ञापन दिए, जिनमें मंदिर पुजारियों की मुख्य मांगो के बारे में अवगत करवाया गया। पहले ज्ञापन में मंदिर की भूमियों में पुजारी रजिस्टर के अनुसार फॉर्मर रजिस्ट्री कराने बाबत था, इसको लेकर जिला कलेक्टर द्वारा विशेषाधिकारी, फॉर्मर रजिस्ट्री राजस्व विभाग जयपुर को पत्र लिखकर दिशा निर्देश मांगे है। दूसरे ज्ञापन में पुजारी रजिस्टर को ऑन लाइन करने बाबत था, जिसमें जिला कलेक्टर ने सभी तहसीलदारों को पत्र लिखकर दस दिन में अनुपालना रिपोर्ट मांगी है। जिला कलेक्टर सीकर को पुजारी सेवक संघ सीकर के द्वारा दिए मांग पत्र पर सकारात्मक कार्यवाही करने पर शंकर लाल शर्मा सीकर जिला अध्यक्ष पुजारी सेवक महासंघ व उपाध्यक्ष दुर्गा प्रसाद ने जिला कलेक्टर का आभार व्यक्त किया।
पुजारी सेवक महासंघ ने पुजारियों की मांगों को लेकर जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
By -
March 26, 2025
0
Tags: