विधायक राम सहाय वर्मा के आश्वासन के बाद किया धरना समाप्त

AYUSH ANTIMA
By -
0

निवाई (लालचंद सैनी): सोमवार को नला रोड पर स्थित कच्ची बस्ती में एक किशोर की हुई निर्मम हत्या के बाद मंगलवार की सुबह आक्रोशित रैगर समाज के लोगों ने मृतक के परिजनों के साथ बस स्टैंड पर धरना दिया। सोमवार को किशोर की हत्या के बाद परिजनों ने मुआवजा दिलवाने व संविदा पर नौकरी दिलवाने की मांग करते हुए मृतक के शव को लेने से मना कर दिया था और अस्पताल में धरने पर बैठ गए थे। मंगलवार की सुबह 9 बजे बस स्टेण्ड पर रैगर समाज के आक्रोशित लोग परिजनों के साथ एकत्रित हुए और बीच सडक़ पर धरना देकर रास्ता जाम कर दिया। धरनार्थी पीडित परिवार को 50 लाख की आर्थिक सहायता, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी, आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने, घटना की पुनरावृति को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम करने व सरकारी योजनाओं का लाभ दिलवाने की मांग कर रहे थे। रैगर समाज द्वारा धरना देने की सूचना मिलने पर एसडीएम सुरेश कुमार हरसोलिया, डीवाईएसपी मृत्युंजय मिश्रा, थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा व सदर थानाधिकारी हीरालाल वर्मा मौके पर पहुंचे। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने रैगर समाज के प्रतिनिधि मंडल व परिजनों से लगातार बातचीत कर समाधान ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कोई समाधान नही निकला। इसके बाद विधायक रामसहाय वर्मा, नगर पालिका अध्यक्ष दिलीप इसरानी व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पारीक मौके पर पहुंचे और धरनार्थियों से समझाइस की। प्रशासन ने धरनार्थियों को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया। मौके पर ही पीडित परिवार को सम्बल प्रदान करने के लिए विधायक रामसहाय वर्मा ने 51 हजार, पालिकाध्यक्ष इसरानी ने 51 हजार व भाजपा जिला उपाध्यक्ष अजय पारीक ने 51 हजार तथा रैगर समाज ने 1 लाख रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इस दौरान विधायक रामसहाय वर्मा ने प्रशासन से 10 दिवस में आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करने पर स्वयं धरने पर बैठने की चेतावनी दी। इसके बाद करीब 22 घंटे बाद धरना समाप्त हो गया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करके शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इस दौरान अखिल भारतीय महासभा के जिलाध्यक्ष शंकर लाल हाथीवाल के नेतृत्व में एसडीएम हरसोलिया को पांच सूत्रिय मांगों का ज्ञापन सौंपा। 
*हत्या का मामला करवाया दर्ज* 
थानाधिकारी रामजीलाल बैरवा ने बताया कि उक्त मामले में मृतक के पिता कमलेश पुत्र पूरणमल रैगर ने मामला दर्ज करवाया है कि सोमवार की सुबह वह व उसकी पत्नि अलग-अलग जगह मजदूरी करने चले गए थे और उसकी दोनों पुत्रिया स्कूल चली गई थी। मकान की एक चाबी उसके पास व दूसरी चाबी उसकी पुत्री के पास रहती है। दोपहर करीब 3:30 बजे उसकी पत्नि मील में मजदूरी करके घर आ गई और पास ही उसके पीहर चली गई। बच्चियों के स्कूल से आने पर घर का ताला खोला तो आलमारी का ताला टूटा हुआ था और कपडे बिखरे हुए थे। उसकी पुत्री को कमरे में खुन फैला हुआ दिखाई दिया। उसने उसके पुत्र पंकज को देखा तो उसके सिर पर चोट के निशान थे और वह बेसुध पडा था।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!