जय भवानी बिणज्यारी माता का तीन दिवसीय वार्षिक मेले की तैयारियां जोर शोर पर

AYUSH ANTIMA
By -
0


निवाई (लालचंद सैनी): गांव मूंडिया में जय भवानी बिणज्यारी माता का तीन दिवसीय वार्षिक मेले की तैयारियां जोर शोर पर चल रही है। मेला समिति के अध्यक्ष पप्पूलाल मीणा ने बताया कि 5 अप्रैल को अष्टमी को आचार्य हवन-पूजन कर मेले का शुभारंभ करेंगे। 6 अप्रैल को रामनवमी पर मीणा पद दंगल का आयोजन होगा। इसमें राजू मीणा, रामजीलाल मीणा, कानाराम मीणा, पांचुराम बारवाल, कैलाश मीणा, बुद्धिप्रकाश मीणा व सुरजन मीणा कार्यक्रम की प्रस्तुतियां देंगे। 7 अप्रैल को दशमी पर शाम 4 बजे दौड़ प्रतियोगिता होगी। शाम 6 बजे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इसमें गायक मीनू मेवाड़ी, प्रेम मुंडा, धनराज मीणा, समय सिंह पिलवाल, भारत, किशोर छैला, पायल, दिलावर सिंह व महेंद्र सहित कई कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!