कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): निकटवर्ती ग्राम सांगटेड़ा स्थित टैगोर इंटरनेशनल सैकेण्डरी स्कूल में समाजसेवी रतनलाल शर्मा के नेतृत्व में 94वांँ शहीद दिवस मनाया गया। छात्रों ने शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु के देश के लिये हंसते हंसते फांसी चढ़ते हुये का अभिनय किया। जिससे राष्ट्र भक्ति का संदेश देने का प्रयास किया गया। इस दौरान स्कूल स्टॉफ, छात्रों के द्वारा भारत माता जिंदाबाद, भगतसिंह, राजगुरु, सुखदेव इंकलाब जिंदाबाद से पुरा परिसर देश भक्तिमय हो गया। समाजसेवी रतनलाल शर्मा ने कहा कि हमारे क्रांतिकारी हमारे आदर्श है, क्योंकि उन्होंने अपना जीवन देश पर न्यौछावर कर दिया। इस कारण आज हम आजादी से सांस ले रहे हैं। निदेशक वासुदेव गुप्ता ने कहा कि युवा कल के भविष्य हैं, जिन्हें देश भक्तों को आदर्श मानकर अपना लक्ष्य निर्धारित करके आगे बढऩा चाहिये। इस दौरान प्राचार्य डॉ. तन्मय दास, संदीप स्वामी, सुखपाल, शुभम शर्मा, संदीप सांगा, ममता अरोड़ा, काजल अरोड़ा, अनुपम यादव, सिमरन कौर, पूनम, भावना, पूजा तिवाड़ी, पूजा सैनी, कविता सैनी, पिंकी सैनी समेत अन्य मौजूद रहे।
3/related/default