झुंझुनूं (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): प्रदेश कांग्रेस कमेटी राजस्थान के निर्देशानुसार भाजपा सरकार द्वारा मनमाने ढंग से नगर निकाय हुए पंचायती राज संस्थाओं में किया जा रहे परिसीमन/पुनर्गठन एवं सीमावृद्धि का विरोध करने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा 28 मार्च को जिला मुख्यालय पर ए -1 रीको स्थित कांग्रेस कार्यालय में दोपहर 12:15 बजे जिला अध्यक्ष दिनेश सुण्डा के नेतृत्व में महत्वपूर्ण मीटिंग का आयोजन किया जाएगा। दिनेश सुण्डा ने बताया कि ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग तथा स्वायत्त शासन विभाग द्वारा मांगी गई आपत्तियों की समय सीमा तक प्रत्येक नगर निकाय हुए पंचायती राज क्षेत्र में जाकर इसके विरुद्ध आपत्तियां दर्ज करवाएंगे और भाजपा के तानाशाही रवैये का पुरजोर विरोध करेंगे। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पंचायत व नगर निकाय के सीमांकन के नाम पर कांग्रेस के समर्थन वाले वार्ड को बड़ा और भाजपा के समर्थन वाले वार्ड को छोटा करने में लगी हुई है, कांग्रेस पार्टी परिसीमन में हो रहे इस भेदभाव का विरोध करती है एवं यदि इस भेदभाव को नहीं रोका गया तो जल्द ही एक बड़ा जन आंदोलन भी इसके विरोध में किया जाएगा।
कांग्रेस प्रवक्ता संतोष सैनी व शाहबाज फारूकी ने बताया कि इस मीटिंग में जिले के कांग्रेस सांसद, विधायक/विधायक प्रत्याशी, जिले के एआईसीसी व पीसीसी सदस्य व पदाधिकारी, प्रधान, चैयरमैन, वाइस चेयरमैन, जिला परिषद् सदस्य, पंचायत समिति सदस्य, पार्षदगण, जिले में निवासरत एआईसीसी व पीसीसी पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्ष, स्थानीय व नगर निकाय जन प्रतिनिधि, अग्रिम संगठन युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस, सेवादल एवं सभी विभागों (कांग्रेस के राजीव गांधी पंचायती राज संगठन, पर्यावरण प्रकोष्ठ, विधि एवं मानवाधिकार विभाग, अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग आदि) के पदाधिकारियों सहित समस्त कांग्रेस कार्यकर्ता व आमजन शामिल होंगे।