आईफा को 2 दिन के कार्यक्रम से 2000 करोड़ से ज्यादा की होगी कमाई तो राज्य सरकार ने क्यों दिए 100 करोड़: खाचरियावास

AYUSH ANTIMA
By -
0

जयपुर (संजय त्रिवेदी): पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने इंडिया इंटरनेशनल फिल्म एकेडमी (IIFA)अवार्ड के कार्यक्रम में 100 करोड रुपए सरकार की ओर से गैरकानूनी तरीके से दे दिए। 50 करोड़ राज्य सरकार 30 करोड़ पर्यटन विभाग एवं 20 करोड़ रीको के द्वारा नाच गाने के कार्यक्रम में सरकार द्वारा दिए गए हैं। राज्य की जनता की खून पसीने की कमाई से जो टैक्स सरकार को मिलता है, उसके पैसे की इस  तरह से बर्बादी करना राजस्थान का अपमान है। आईफा संस्थान के लोग इस जयपुर के कार्यक्रम से 2000 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई करेंगे। 5 लाख, 2.5 लाख एवं 1.5 लाख रुपए के महंगे टिकट बेचे जा रहे हैं और विज्ञापन के नाम पर हजारों करोड़ रुपया पूरी दुनिया से आईफा संस्थान के लोग प्राप्त करेंगे। 2000 करोड़ से ज्यादा कमाई करने वाला आईफा संस्थान शाहरुख खान को ढाई लाख के कमरे में करीना कपूर के लिए 260000 का कमरा अन्य सभी फिल्म सितारों के लिए लाखों रुपए के कमरे बुक कराए गए। इन होटल में पूरी दुनिया से आने वाले फिल्मी सितारों को दो लाख से ज्यादा रुपए के कमरों में ठहराया गया है, सभी को दुनिया के मांसाहारी और शाकाहारी व्यंजन और सभी तरह की शराब परोसी जाएगी, इन सबके ऐशो आराम के लिए। राज्य सरकार को बताना चाहिए कि किस  आधार पर आईफा समारोह में 100 करोड़ रुपए दे रही है, यह सीधे-सीधे राज्य की जनता के साथ धोखा है। आम आदमी प्रदेश में रोटी रोजी को लेकर परेशान है, गरीब आदमी को रोटी नहीं मिलती, दवाई दारु सब महंगी हो गई है ऐसे में राज्य के बड़े नेता और अधिकारी 100 करोड़ रुपए इस कार्यक्रम में देकर पाप कर रहे हैं, इसलिए राज्य सरकार को इस मामले में जवाब देना चाहिए। जब आईफा समारोह में 2000 करोड़ से ज्यादा की कमाई यह लोग कर रहे हैं तो 100 करोड़ रुपए राज्य सरकार इनको क्यों दे रही है, देने के कारण क्या है। इस तरह से   फिल्मी सितारों के आईफा समारोह में राज्य के 100 करोड़ रुपए देना बड़ा घोटाला है।सरकार ने राज्य की जनता के साथ धोखा किया है।

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!