पड़ोसियों की मदद से 108 एंबूलेंस से उपजिला अस्पताल खेड़ली पहुँचाया, आए दिन बंदरों के काटने के मामले आ रहें सामने

AYUSH ANTIMA
By -
0


अलवर (मनीष अरोडा़): खेड़ली कस्बे सहित क्षेत्र में बंदरों का भारी आतंक देखने को मिल रहा है, जहां आए दिन बंदरों के काटने से लोग चोटिल और घायल हो रहे हैं लेकिन इस और खेड़ली नगर पालिका एवं उपखंड प्रशासन के अधिकारी गंभीर नहीं हो रहे हैं। बच्चों का छतों पर जाना, महिलाओं का रसोई में घुसना तक इन बंदरों ने बंद कर रखा है। भारी आतंक के चलते लोगों का जीना दुश्वार हो रहा है। खेड़ली कस्बे के वार्ड नंबर 11 कजोड़ी का नगला में एक मूक बधिर महिला भावना राजपूत अपने घर की छत पर बैठकर मंजन कर रही थी कि अचानक बंदरों की टोली ने उसे घेर लिया, बहरी गूंगी होने के कारण चिल्ला ना सकी और ऊपर छत से कूद गई, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। वह घर पर अकेली थी, बच्चे थे, पति बाहर काम करने जाता है, पड़ोसियों की मदद से 108 एंबुलेंस ने घायल भावना राजपूत को खेड़ली उप जिला अस्पताल पहुंचाया। बहरहाल, खेड़ली कस्बे में पिछले कई दिनों से बंदरों का आतंक अपने चरम पर है, जिसके चलते चाहे कस्बे के मुख्य बाजार हो या आम गली, मोहल्ले या पोश कॉलोनी सभी जगह बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। यहां के बाशिंदों ने कई बार नगर पालिका को इस मामले में कार्रवाई करने के लिए सूचित किया लेकिन अभी तक कोई मुकम्मल कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई, जिसके चलते आमजन में भारी आक्रोश व्याप्त है।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!