उदयपुर (श्रीराम इंदौरिया): रविवार, 02 मार्च को प्रातः 11 बजे महाराणा भोपाल हॉस्पिटल, उदयपुर में (सियाराम रसोई) फ्री भोजन कैम्प लगाया गया। वूमेन पॉवर सोशलिटी फाऊंडेशन इंडिया परिवार की राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकन्या, सलाहकार एड.सुदेश शर्मा, सचिव उमा सोनी के निर्देशानुसार, प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती रेखा शर्मा (कन्या शिक्षा सहायता) उदयपुर के निर्देशन व नेत्तृत्व में आयोजन का शुभारंभ किया गया, जिसका प्रथम चरण बहुत ही हर्षोल्लास से पूर्ण संपन्न हुआ। फ्री भोजन कैम्प में 125 जरूरतमंद ग़रीब परिवार लाभान्वित रहे। उपस्थित सभी ने आयोजन की मानवता के हितों में नारी शक्तियों द्वारा इस कार्यक्रम की भूरी भूरी प्रशंसा की तथा सभी से निवेदन किया कि खाने पीने का सामान, पानी कैम्पर, आटा, दाल, मसाले, हरी सब्जियां, घी, तेल, सिलेंडर का खर्चा आदि हेतु, उन जरूरंदमंद ग़रीब, असहाय, परिवार के हितों में दान कर पुण्य प्राप्त करें। आत्मा में कहीं पुण्य की आवाज उठे, आपको दान सहयोग करने हेतु भाव जागे तो आप अधिक से अधिक अपनी इच्छानुसार सहयोग कर इस पुण्य कार्य का हिस्सा बने व रशीद प्राप्त कर सामाजिक प्रतिष्ठा प्राप्त करें।
वूमेन पॉवर सोशलिटी फाउण्डेशन इंडिया का फ्री भोजन कैम्प का शुभारंभ उदयपुर में
By -
March 03, 2025
0
Tags: