जयपुर: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर श्री गोविंददेवजी मंदिर में भक्तों के लिए विशेष व्यवस्था की गई। प्रयागराज के त्रिवेणी संगम का पवित्र जल महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में निःशुल्क वितरित किया गया। इस अवसर पर मंदिर परिसर में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी और भक्ति भाव से ओतप्रोत माहौल बना रहा।
महाशिवरात्रि पर भगवान शिव के अभिषेक एवं शाही स्नान के लिए प्रयागराज के त्रिवेणी संगम से लाए गए 20,000 जल बोतलों का वितरण किया गया। इस पुण्य कार्य में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया और भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर अपने जीवन में सुख-शांति और समृद्धि की कामना की। महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि त्रिवेणी संगम का जल धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र माना जाता है और महाशिवरात्रि पर भगवान शिव को यह जल अर्पित करने से विशेष फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने आगे कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक लाभ प्रदान करना और महाशिवरात्रि के पर्व को भक्ति भाव से मनाना है। मंदिर में जल वितरण के साथ-साथ विशेष पूजा-अर्चना और रुद्राभिषेक का आयोजन भी किया गया, जिसमें दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा मंदिर परिसर "हर हर महादेव" के जयकारों से गूंज उठा और भक्ति की अलौकिक छटा देखने को मिली। इस पवित्र अवसर पर भक्तों ने महंत श्री अंजन कुमार गोस्वामी के आशीर्वाद के साथ त्रिवेणी संगम के जल से भगवान शिव का अभिषेक कर पुण्य लाभ प्राप्त किया। आयोजन की भव्यता और श्रद्धालुओं की भागीदारी ने इस पर्व को और भी विशेष बना दिया।