कोटपूतली : जिला कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला स्तरीय पर्यावरण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस दौरान राजस्थान को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से ‘हरियालो-राजस्थान मिशन‘ के अन्तर्गत आगामी मानसून ऋतु में वृहद स्तर पर वृक्षारोपण कार्य करने हेतु एक्शन प्लान बनाने के संबंध में चर्चा कर जिले को मिले 15 लाख पौधारोपण के लक्ष्यानुरूप विभागवार वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित किए गए एवं आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये। जिला कलक्टर ने निर्देशित किया कि हरियालो राजस्थान अभियान में सभी विभाग जनप्रतिनिधियों व आमजन के साथ मिलकर सक्रिय भागीदारी निभाते हुये पौधारोपण कर उनकी देखभाल करते हुये हरित राजस्थान के सपने को साकार करें। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ उनकी वर्ष भर देखभाल व सुरक्षा की जिम्मेदारी से ही हरित राजस्थान का संकल्प पूरा होगा। पौधे पर्यावरण संरक्षण के लिये महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि आने वाली पीढिय़ों के भविष्य एवं पर्यावरण की सुरक्षा के लिये हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी होगी। बैठक के दौरान वृक्षारोपण हेतु भूमि का चयन, पौधों की उपलब्धता, नर्सरियों में प्लांटेशन, उनकी देखभाल हेतु तारबंदी, ट्री गार्ड व फेंसिंग, पानी की व्यवस्था, सीएसआर के माध्यम से वृक्षारोपण, सडक़ों के किनारे उपयुक्त स्थान पर पौधारोपण पर चर्चा कर सीआईएसएफ, इको ग्रीन क्लब, एनजीओ, स्काउट, गाइड, सरकारी संस्थाओं, किसानों व आमजन की सहभागिता पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए गये। उन्होंने किसानों के लिये फलदार व कमर्शियल पौधे तैयार कर उपलब्ध करवाने एवं खेतों की डोलियों (सीमा) पर लगाने हेतु प्रोत्साहित करने के निर्देश दिये। जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी सरकारी संस्थानों, कार्यालयों, सीएचसी, पीएचसी, पुलिस चौकियों, स्कूल्स में अधिकाधिक पौधारोपण करें, अधिकारी अपने कर्मचारियों व शिक्षक बच्चों को प्रोत्साहित करें एवं ग्राम पंचायत को लक्ष्य आवंटित कर अधिकाधिक वृक्षारोपण हेतु जागरूक करें। इस दौरान डीएफओ राजेन्द्र हुड्डा ने समस्त विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य आवंटित करते हुए अभियान कि सम्पूर्ण जानकारी दी। बैठक में एडीएम ओमप्रकाश सहारण, एएसपी वैभव शर्मा, नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट एवं वन विभाग से डीएफओ जयपुर नॉर्थ देवेन्द्र प्रताप जागावत, आईएफएस कव्या, एसीएफ तरुण यादव सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
3/related/default