झुंझुनू (राजेन्द्र शर्मा झेरलीवाला): जिले में बदलते मौसम के मिजाज ने किसानों के चेहरों पर मायूसी की लकीरें खींच दी है। तेज अंधड़ व ओलावृष्टि की वजह से सरसो व गेंहू की फसल को नुकसान होने का अंदेशा है। पिलानी ब्लाक के लीखवा गांव में तेज अंधड़ की वजह से श्री कृष्ण गोशाला का टीन सैंड उड़ गया, ओलों ने पूरी धरती को सफेद कर दिया। मौसम के बदलते मिजाज की वजह से मौसमी बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया ।
3/related/default