बगड़ ): बगड़ के समीप सलामपुर गांव में खेतान परिवार द्वारा श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 17 फरवरी से 23 फ़रवरी तक विनोद जी लाठ के नोहरे में करवाया जा रहा है। व्यास पीठ से कथावाचक आचार्य श्री मनन जी महमिया अपनी ओजस्वी वाणी से कथा का रसपान कराएँगे। कथा के वाचन का समय दोपहर 2 बजे से 6 बजे रहेगा। कथा में मनमोहक झांकियों का भी प्रदर्शन किया जाएगा। कलश यात्रा 17 फ़रवरी को बिहारी जी के मंदिर, चुणा चौक से सुबह 10 बजे रवाना होकर कथा स्थल तक पहुंचेगा ।
3/related/default