कोटपूतली
सरूण्ड थाना पुलिस ने अवैध देशी कट्टे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम को गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक आदतन अपराधी थाना ईलाके में इधर उधर घुम रहा है, जो कि टोड़ी मोड़ पर कही जाने की फिराक में खड़ा है। जिसके पास अवैध हथियार भी है। पुलिस टीम ने टोड़ी मोड़ पर घेराबंदी करते हुये उक्त युवक को पकड़ा तो उसके पास बिना लाईसेंस का देशी कट्टा बरामद हुआ। जिस पर पुलिस ने उक्त युवक अवतार (23) उर्फ बंटी पहलवान पुत्र रमेश चंद जाट निवासी ग्राम बसई, मेहाड़ा (झुंझुुनु) को गिरफ्तार कर लिया। जाँच के दौरान सामने आया कि उक्त युवक बंटी पहलवान सीकर के खण्डेला ईलाके से रंगधारी के मामले में फरार चल रहा है। फिलहाल पुलिस उक्त युवक से पुछताछ में जुटी हुई है।