जयपुर : ॐ श्री श्याम मयूर मंडल संस्था का ग्यारहवां विशाल श्याम भजनोत्सव निर्मला आडिटोरियम में किया गया, जिसमें श्याम बाबा का छपन भोग के साथ अलौकिक शृंगार किया गया। समिति के अध्यक्ष मोहन लाल गर्ग, महामंत्री हरि सिंह चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर प्रमुख गायक कलाकार मेरठ के कुमार संजय, वृन्दावन के हरि वंशी अमन मिश्री, दिल्ली की संगीता राठौर, जयपुर की ऋतु पांडे सहित सभी भजन प्रवाहकों ने सुबह से देर रात तक समा बांधे रखा। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी और गौ भक्त योगेन्द्र गुप्ता का अभिनंदन भी किया गया। मंडल के सभी सदस्यों के साथ सुरेंद्र पाल सिंह ने गणेश वन्दना के साथ प्रोग्राम की शुरुआत की।
3/related/default