जोधपुर: शहर में स्थित अति प्राचीन प्रत्यक्ष महावीर बालाजी मंदिर में जया एकादशी के अवसर पर हनुमान चालीसा का पाठ व फूल मण्डली का आयोजन किया तथा धार्मिक अनुष्ठान हुए। मंदिर के सेवादार लोकेन्द वैष्णव ने बताया कि दोपहर में बालाजी का आकर्षक फूल-मालाओ से श्रृंगार किया गया। शाम 7 बजे महंत भगवानदास वैष्णव ने 11 किलो लड्डुओं का भोग लगाकर महाआरती की तथा सभी आए भक्तों को प्रसाद का वितरण किया। इस अवसर पर गोपीकिशन वैष्णब, नितिन चौहान, संदीप जोशी, जयंत लोढा, कैलाश परिहार, राजू जांगिड़ उपस्थित रहे।
3/related/default