कोटपूतली (रमेश बंसल मुन्ना): स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत कोटपूतली नगर परिषद आयुक्त धर्मपाल जाट द्वारा कस्बा निवासी पर्वतारोही बिजेन्द्र कुमार सैनी को स्वच्छता एम्बेसडर मनोनीत किया गया है। सैनी नगर परिषद कोटपूतली के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र में लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे। पर्वतारोही बिजेंद्र कुमार सैनी ने हिमालय की अनेक चोटियों को फतेह किया है एवं देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। बिजेंद्र का सपना एवरेस्ट की सबसे बड़ी चोटी को फतेह करना है। उन्होंने बताया कि जब भी कोई माउंटेनियर ट्रैकिंग पर जाता है तब सफाई का विशेष ध्यान रखता हुआ आगे बढ़ता है। इसी क्रम को आगे बढ़ाते हुये सैनी क्षेत्र के लोगों को जागरूक करना चाहते है।
3/related/default