सागर जलाशय के पास स्मृति वन स्थित समाधि स्थल पर किया गया श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित

AYUSH ANTIMA
By -
0

अलवर: जिला कांग्रेस कमेटी अलवर की ओर से पूर्व सांसद स्व.युवरानी महेंद्रा कुमारी की 83वीं जयंती पर सागर जलाशय के पास स्मृति वन स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्रवक्ता रिपुदमन गुप्ता ने बताया कि AICC महासचिव व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह, उनकी पत्नी श्रीमती अंबिका सिंह, पुत्र एवं पुत्रियों सहित कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने समाधि स्थल पर पुष्पांजलि अर्पित की। पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि मुझे जो संस्कार मिले हैं, वे मेरी मां पूर्व सांसद स्व.युवरानी महेन्द्र कुमारी से मिले हैं। उन्हीं के बताए आदर्शों पर चलकर मैं यहां तक पहुंचा हूं। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि उनके जीवन दर्शन को आत्मसात करने से होगी। उन्होंने कहा कि मां की अलवर जिले के लिए विकास की सकारात्मक सोच को उन्होंने आगे बढ़ाने का प्रयास किया है। उनका यह सपना था कि अलवर अपने नाम के अनुरूप आदर्श जिला बने। अलवर की जनता युवरानी को नेता के रूप में नहीं बल्कि एक मां के रूप में उनको देखती थी। युवरानी को पशु पक्षियों से विशेष प्रेम था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने कहा कि युवरानी का अलवर की जनता के प्रति वात्सल्य, प्रेम, प्राणी मात्र के प्रति दयाभाव और मानवीय दृष्टिकोण उनके व्यक्तित्व की पहचान बना। उन्होंने अलवर के विकास के लिए काफी कार्य करवाये थे। युवरानी जी का राजनीति से ऊपर हटकर एक कद था, उन्हें अलवर की राजमाता कहा जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।
इस दौरान जितेन्द्र सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा, विधायक मांगेलाल मीणा, पूर्व विधायक जोहरी लाल लाल मीणा, बलजीत यादव, शकुंतला रावत, ललिता मीणा, विनोद कुमारी सांगवान, जीतकौर सांगवान, लीली यादव, कमलेश सैनी, बीना नरूका, संजय यादव, ग़फ़ूर खान, बिजेंद्र सिंह महलावत, नरेन्द्र सिंह राठौड़, रामबहादुर तंवर, हरिशंकर रावत, रिपु दमन गुप्ता, जेडी आर्यन, प्रकाश गंगावत, पुष्पेन्द्र धाबाई, जोगेंद्र सिंह कोचर, अंकित गोयल, जगदीश अवस्थी, अभय पप्पू प्रधान, पंकज शर्मा, अनवर साजिद खान, रमन सैनी, राम प्रकाश शर्मा, राजेश कृष्ण सिद्ध, विवेक प्रधान, दीपेन्द्र सैनी, राजेश विरमानी, योगेश कुमार शर्मा, राकेश बैरवा, के के खंडेलवाल, बिजेंद्र सैन, मनोज शुक्ला,अनिल चुग, जसमल खान, एसआर यादव, हुक्म सिंह निर्भय, अरविन्द गुप्ता, सुरेश शर्मा, अशोक कुमार नंदा मौजूद रहे। कार्यक्रम के पश्चात भंवर जितेंद्र सिंह एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा ने प्रभु सिंह, सर्वजीत सिंह कैप्टन एवं  फूलचंद शर्मा के घर जाकर शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
Tags:

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!